एलपीजी गैस डीलर्स फेडरेशन ने हड़ताल वापस ली
राजस्थान एलपीजी गैस डीलर्स फेडरेशन ने लाइसेंस नवीनीकरण मुद्दे पर राज्य सरकार से समझौते के बाद अपराह्न बाद हड़ताल वापस ले ली।
जयपुर। राजस्थान एलपीजी गैस डीलर्स फेडरेशन ने लाइसेंस नवीनीकरण मुद्दे पर राज्य सरकार से समझौते के बाद अपराह्न बाद हड़ताल वापस ले ली। फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक सिंह गहलोत ने बताया कि खाद्य मंत्री हेम सिंह भडाना द्वारा डीलर्स के लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया की समीक्षा करने के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली गयी है।
उन्होंने बताया कि भडाना ने डीलर्स की मांगों के प्रति सकारात्मक रूख अपनाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रतिनिधमंडल ने प्रमुख सचिव सुबोध अग्रवाल के साथ बातचीत कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था।
प्रतिनिधिमंडल में गहलोत के अलावा महासचिव कार्तिक गौड और कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शामिल थे। उल्लेखनीय है कि लाइसेंस नवीनीकरण के मुद्दे को लेकर एलपीजी गैस डीलर्स फेडरेशन ने आज एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की थी । इसके तहत समूचे प्रदेश में गैस एजेंसियों के कार्यालयों में ताले लगे रहे।


