Top
Begin typing your search above and press return to search.

महंगाई भत्ता सहित 14 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन पर अडिग फेडरेशन

25 से 31 तक विरोध दिवस, 3 सितंबर को लेंगे सामूहिक अवकाश

महंगाई भत्ता सहित 14 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन पर अडिग फेडरेशन
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की राजधानी स्थित राजपत्रित अधिकारी संध के प्रांतीय कार्यालय में 20 अगस्त को दोपहर 1 बजे से 3 सितंबर के प्रंातव्यापी सामूहिक अवकाश आंदोलन की तैयारी व सफलता हेतु मैराथन बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अनेक जिलों के संभागीय संयोजक व जिला संयोजकों ने भाग लिया। समवेत स्वर से निर्णय लिया गया, कि 3 सितंबर के प्रांतव्यापी सामूहिक अवकाश आंदोलन के पूर्व 25 अगस्त से 31 अगस्त तक मंहगाई भत्ता व अन्य 14 सूत्रीय मांागें की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु ‘‘विरोध दिवस‘‘ मनाया जावेगा। आज की बैठक में समस्त संभागों के संयोजक, समस्त मान्यता प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त संधों के प्रांताध्यक्षों महामंत्रियों ने भाग लिया।

छग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोाजक कमल वर्मा, प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, ने बताया है कि ‘‘कलम रख मसाल उठा आंदोलन‘‘ के अगले चरण में कलम बंद कर सामूहिक अवकाश में समस्त शासकीय सेवक भाग लेगें। बैठक में निर्णय लिया गया कि 03 के सामूहिक अवकाश आवेदक का प्रारूप समस्त जिलों में भेजा जा चुका है। समस्त संगठन के प्रांताध्यक्ष अपने सदस्यों को व्हीप जारी कर आंदोलन की सफलता के लिए प्राण प्रण से शामिल होने की अपील कर रहे है। प्रदेश के समस्त लोक सेवक 3 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर जिला, तहसील, विकास खण्ड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेगें।

धरना पश्चात् मुख्यमंत्री को 1 जुलाई को प्रेषित मांग पत्र के संबंध में कलेक्टरों के माध्यम से पुन: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल को संबोधित स्मरण पत्र प्रेषित् करेगें। आंदोलन की सूचना 16 अगस्त को मुख्य सचिव को विधिवत् 14 सूत्रीय मांगों की ओर ध्यानाकर्षण करने हेतु सामूहिक अवकाश आंदोलन की सूचना दी जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में कार्यरत् केन्द्रीय कर्मचारियों व विद्युत मण्डल के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता देना व राज्य कर्मचारियों को 1 जुलाई 2019 से मात्र 12 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता दिए जाने से कर्मचारियों में आक्रोष है। प्रदेश में बढ़ती मंहगाई जेसे डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्वि से शासकीय सेवकों में असंतोष है।

इसलिए प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आगामी 03 सितंबर 2021 शुक्रवार को पूरे प्रांत के कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिलों में कलम बंद आंदोलन करेगें। इस आंदोलन को सफल बनााने की अपील प्रवक्ता बी.पी.शर्मा, राजेश चटर्जी, आर.के.रिछारिया, संजय सिंह, पंकज पाण्डेय, चन्द्रशेखर तिवारी, राकेश शर्मा, अश्वनी चेलक, प्रशांत दुबे, सत्येन्द्र देवांगन, नीरज प्रतापसिंह, डी.एस.भारद्वाज, आर.एन.ध्रुव, दिदेश रायकवार, सत्यदेव वर्मा, हरिमोहन सिंह, होरीलाल छेद्इया, एन.एच. खॉन, अजय तिवारी, दिलीप झा, रमेश ठाकुर, जिला संयोजक इदरीश खॉन, विजय लहरे, एम.एल.चन्द्राकर, संजय शर्मा, पी.के.नामदेव, ओंकार प्रसाद वर्मा, पी.के.नामदेव, सुनील नायक, मोहित जैन, भगवान लाल वर्मा, इमरत लाल केवल, उमेश कुमार बंछोर, मनोज कुमार साहू, टी.आर.देवॉगन, आदि नेताओं की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it