UP Assembly Session: कफ सिरप पर चर्चा के लिए विधानसभा में सपा का प्रदर्शन, वेल में पहुंचे विधायक
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन एक तरफ सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट और वंदेमातरम पर चर्चा का आयोजन किया गया है तो दूसरी तरफ सपा ने कफ सिरप को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। चर्चा की मांग करते हुए सपा विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं।

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक पेश होने के बाद विधानसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा भी होगी। इससे पहले ही समाजवादी पार्टी ने कफ सिरप को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सपा ने कफ सिरप पर चर्चा की मांग की और वेल में चले आए।
स्पीकर सतीश महाना ने चर्चा के लिए नोटिस देने की बात कहते हुए विधायकों को समझाने की कोशिश। इससे पहले विधानसभा के बाहर भी सपा विधायकों ने पोस्टर बैनर के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। सपा विधायकों ने मांग की कि इसमें शामिल सभी को गिरफ्तार किया जाए। राज्य सरकार इसकी निष्पक्ष जांच कराये और दोषियों को जेल भेजे।
फिलहाल विधान सभा से जारी कार्यसूची के मुताबिक सदन प्रस्ताव करेगा कि 7 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे हुए। यह स्मरणोत्सव भारत की राष्ट्रीय पहचान के विकास में इस गीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है और आधुनिक भारत में राष्ट्रवाद, एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को पुष्ट करता है। हाल ही में शीतकालीन सत्र में लोकसभा व राज्यसभा में भी वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा हुई थी। जानकारी के मुताबिक यूपी विधानसभा में तकरीबन चार घंटे चर्चा होने की उम्मीद है।
अनुपूरक बजट से योजनाओं को मिलेगी गतिआम बजट के तकरीबन दो महीना पहले पेश किए जा रहे अनुपूरक बजट से उन योजनाओं को गति देने की कोशिश होगी, जिनमें बजट के अभाव में ठहराव आ रहा है। बजट का आकार 25 से 30 हजार करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है। बीते साल सरकार ने दिसंबर में 17,865 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।
समय आने पर बुलजोजर एक्शन होगा
विपक्ष की मांग के बीच योगी ने कहा कि समय आने पर बुलजोजर एक्शन भी लिया जाएगा। वहीं इस मामले में सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी विपक्ष है। वह विरोध करेगी ही। ये राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामला है और लाइसेंस केंद्र सरकार देती है। हमारी सरकार ने कार्रवाई की है, अपराधियों को जेल भेजा गया। किसी को बख्शा नहीं जाएगा, हमारे यहां यही नियम है।
सपा का सदन से वॉक-आउट
विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने दिल्ली और यूपी के नेताओं की तुलना करते हुए कहा कि देश में दो ‘नमूने’ हैं, जिनमें से एक यहां बैठते हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि यहां वाले ‘बबुआ’ भी जल्द ही इंग्लैंड की सैर सपाटे पर चले जाएंगे।
योगी के यह कहने के बाद सपा विधायक गुस्सा हो गए। योगी ने कहा कि जब भी देश में किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा होती है, तो कुछ लोग तुरंत विदेश भाग जाते हैं। योगी के इन आरोपों के बाद सपा विधायकों ने सदन से वॉक-आउट कर दिया।
कफ सिरप मामले में बीजेपी का हाथ- अतुल प्रधान
वहीं सदन में बोलते हुए सपा से सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कफ सिरप पर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में इतने बड़े लोग शामिल हैं, जिन तक सरकार के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में सिरप का जखीरा मिला है, STF को जांच दी गई। लेकिन 18 महीने बाद भी जांच का कुछ पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि जैसे ही नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के शुभम जायसवाल का नाम आया, तब पता चला कि इसमें बहुत नजदीक से सत्ता संरक्षित लोगों का हाथ शामिल है।


