Top
Begin typing your search above and press return to search.

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम, सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षबलों को भारतीय सीमा में आने वाले ड्रोन को मार गिराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि1,000 फीट और उससे नीचे उड़ने वाले ड्रोन को मार गिराने का आदेश जारी कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम, सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ड्रोन संबंधी गतिविधियों में तेजी देखी गई है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले, जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी और सांबा इलाकों में कुल पांच पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इन संदिग्ध गतिविधियों के बाद भारतीय सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।

नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास एक ड्रोन दिखने पर भारतीय सेना के जवानों ने फायरिंग कर उसे खदेड़ दिया, जिससे पाकिस्तान की एक संभावित साजिश नाकाम हो गई। सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी तरह की घुसपैठ या राष्ट्र विरोधी गतिविधि को रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।

शुरू किया गया तलाशी अभियान

इस बारें में बताया गया है कि उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु पाकिस्तान की ओर से आई थीं और कुछ मिनटों तक भारतीय क्षेत्र के ऊपर मंडराने के बाद वापस लौट गईं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर में तैनात सेना के जवानों ने शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियान गांव के ऊपर ड्रोन की गतिविधि देखने के बाद मशीन गन से गोलीबारी की। राजौरी जिले के तेरियाथ के खब्बर गांव में शाम 6.35 बजे एक और ड्रोन देखा गया।

पाकिस्तानी ड्रोन होने का दावा

अधिकारियों ने बताया कि टिमटिमाती रोशनी वाली यह उड़ने वाली वस्तु कलाकोट के धर्मसाल गांव की दिशा से आई और फिर भरख की ओर बढ़ गई। (Pakistani Suspected Drones News) उन्होंने बताया कि शाम करीब 7.15 बजे सांबा के रामगढ़ सेक्टर के चक बाबराल गांव के ऊपर एक टिमटिमाती रोशनी वाली ड्रोन जैसी एक अन्य वस्तु कई मिनट तक मंडराती हुई देखी गई। एक और ड्रोन जैसी वस्तु को शाम 6.25 बजे पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के किनारे स्थित मनकोट सेक्टर में तैन की दिशा से टोपा की ओर जाते हुए देखा गया।

शुक्रवार रात को सुरक्षा बलों ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घगवाल के पलोरा गांव में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि बरामदगी में दो पिस्तौल, तीन मैगज़ीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it