Top
Begin typing your search above and press return to search.

आज से चलेगी वंदे भारत स्लीपर व 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, यूपी-बिहार समेत इन 7 राज्‍यों को फायदा

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पूर्वोत्तर से दक्षिण भारत और पश्चिम भारत को जोड़कर यात्रा का समय घटाएंगी और किफायती नॉन-एसी सुविधा देंगी। कुल 7 राज्य इनसे जुड़ेंगे।

आज से चलेगी वंदे भारत स्लीपर व 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, यूपी-बिहार समेत इन 7 राज्‍यों को फायदा
X

नई दिल्ली। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज से पटरी पर दौड़ने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अभी तक वंदे भारत ट्रेनें केवल बैठकर यात्रा करने के लिए डिजाइन की गई थीं। लेकिन, अब लंबी दूरी के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए और उनकी यात्रा को सुखद और सुविधाजनक बनाने के लिए स्लीपर वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन का फैसला रेलवे ने लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। देश की पहली वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Trains) को हरी झंडी दिखाने के अलावा वे आज रेलवे (Indian Railways) की कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करने वाले हैं। इसी के साथ पीएम मोदी 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी शुरुआत करेंगे। ये नॉन-एसी ट्रेनें लाखों रेलयात्रियों के लिए सस्‍ता सफर का माध्‍यम बनेंगी। इससे बिहार, बंगाल, महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों को फायदा पहुंचेगा। पीएम मोदी इन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।

किन रूट्स पर चलेंगी 4 नई अमृत भारत ट्रेनें?

न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल

न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली

अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु

अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल)

नई ट्रेनों से किन-किन राज्‍यों को फायदा होगा?

ये चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पूर्वोत्तर से दक्षिण भारत और पश्चिम भारत को जोड़कर यात्रा का समय घटाएंगी और किफायती नॉन-एसी सुविधा देंगी। कुल 7 राज्य इनसे जुड़ेंगे, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्यों को लाभ होगा।

न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल: पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु तक, बीच में बिहार, झारखंड, ओडिशा आदि से होकर गुजरेगी, जिससे पूर्वोत्तर को दक्षिण से कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली: पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को जोड़ेगी, सांस्कृतिक-आर्थिक संपर्क मजबूत होगा।

अलीपुरद्वार-सिर म्युसेटी बेंगलुरु: पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी।

अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल): महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल को लाभ, उत्तर बिहार से मुंबई सीधी पहुंच आसान होगी।

ऐसी है वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे और 18 जनवरी को हावड़ा से कामख्या के लिए इस ट्रेन की नियमित सेवा शुरू हो जाएगी। इसमें स्लीपर के साथ एसी1, एसी2 और एसी3 कोच भी शामिल होंगे। इस ट्रेन के इंटीरियर को जहां भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है, वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 'कवच' ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट और बेहतर सैनिटेशन के लिए कीटाणुनाशक तकनीक (डिसइंफेक्टेंट टेक्नोलॉजी) का इस्तेमाल किया गया है।

यानी यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए इस ट्रेन में ड्राइवर के केबिन में भी एडवांस कंट्रोल और सुरक्षा सिस्टम लगे होंगे। ट्रेन का बाहरी लुक भी एरोडायनामिक होगा, यानी यह हवा को चीरता हुआ आगे बढ़ेगा। इसके बाहरी दरवाजे भी ऑटोमेटिक तरीके से खुलेंगे और बंद होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it