Top
Begin typing your search above and press return to search.

गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका, 12 फीट लंबी पटरी उड़ी, RDX के इस्तेमाल की आशंका

सरहिंद रेलवे स्टेशन की एक आउटर लाइन पर शुक्रवार रात करीब नौ बजे धमाका हुआ। देर रात करीब 11 बजे इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी गई।

गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब  में रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका, 12 फीट लंबी पटरी उड़ी, RDX के इस्तेमाल की आशंका
X

लुधियाना। गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में रेल लाइन पर धमाका हुआ है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे सरहिंद रेलवे स्टेशन की एक आउटर लाइन पर इंजन के गुजरने के दौरान धमाका हुआ। देर रात करीब 11 बजे इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी गई। हमले में एक लोको पायलट के घायल होने की भी सूचना है। जीआरपी ने इस संदर्भ में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जांच के दौरान पुलिस पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से कुछ सबूत जुटाए हैं ताकि फॉरेंसिक जांच के बाद यह मालूम किया जा सके कि यह धमाका किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या नहीं।

पुलिस का यह भी मानना है कि यह धमाका इंजन में ही किसी तकनीकी खराबी के चलते भी हो सकता है। रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञ इस बात की जांच भी कर रहे हैं। इस धमाके से इंजन के शीशे टूट गए हैं जबकि ट्रैक को भी थोड़ा नुकसान हुआ है। पुलिस जांच जारी है क्योंकि गणतंत्र दिवस नजदीक है और सुरक्षा एजेंसियों ने किसी बड़ी घटना का अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके चलते पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है।

वहीं पुलिस के अनुसार, इस धमाके में मालगाड़ी के सुरक्षा अधिकारी अनिल शर्मा (सेफ्टी ऑफिसर, डीएफसीसी) को बहुत मामूली चोट आई थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। यह धमाका उस रेलवे पटरी पर हुआ है, जहां से केवल मालगाड़ियां ही गुजरती हैं। आम जनता या यात्री ट्रेनों को लेकर किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।

जांच के घेरे में ‘RDX’ का इस्तेमाल

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पुलिस ने इस धमाके में RDX जैसे शक्तिशाली विस्फोटक के इस्तेमाल की आशंका को नकारा नहीं है। जांच एजेंसियां इस बिंदु पर गहराई से काम कर रही हैं कि क्या यह किसी बड़ी साजिश या रेल नेटवर्क को निशाना बनाने की कोशिश थी। मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम (FSL) को बुलाया गया है ताकि विस्फोटक की सटीक प्रकृति का पता लगाया जा सके।

प्रशासन और पुलिस का आधिकारिक बयान

विस्फोट के बाद जिले के आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। जिला पुलिस ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि घायल अधिकारी पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। रेलवे और पुलिस प्रशासन अब युद्ध स्तर पर ट्रैक की मरम्मत के काम में जुटा है ताकि मालगाड़ियों का संचालन फिर से बहाल किया जा सके। फिलहाल, पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश जारी है। बता दें कि दो दिन बाद गणतंत्र दिवस है, उससे पहले ये घटना घटी है, जिससे लोग दहशत में हैं।


यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पूरे पंजाब में गणतंत्र दिवस से पहले रेड अलर्ट घोषित है। हाल के दिनों में पंजाब पुलिस ने कई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। होशियारपुर और अमृतसर में बाबर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में हथियार और आरडीएक्स आधारित आईईडी बरामद किए गए थे।

इसके अलावा पठानकोट बॉर्डर एरिया से भी हाल ही में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है, जिसे पाकिस्तान से भेजे जाने की आशंका जताई गई है। इन सभी घटनाओं को देखते हुए रेलवे ट्रैक पर हुआ यह धमाका गंभीर माना जा रहा है। फिलहाल रेलवे ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है और जांच जारी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it