Top
Begin typing your search above and press return to search.

मसूद अजहर के ऑडियो से फैली सनसनी, 'हजारों आत्मघाती हमलावर तैयार'

प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर की कथित एक नई ऑडियो रिकॉर्डिंग ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

मसूद अजहर के ऑडियो से फैली सनसनी, हजारों आत्मघाती हमलावर तैयार
X

नई दिल्ली। प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर की कथित एक नई ऑडियो रिकॉर्डिंग ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है।

इस भयावह ऑडियो चेतावनी में कुख्यात आतंकवादी ने भारत में घुसपैठ करने और आतंकी हमले करने के लिए "हजारों आत्मघाती हमलावरों के तैयार रहने" का दावा किया है।

गौरतलब है कि मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है और लंबे समय से पाकिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है और जहर उगल रहा है।

वायरल हो चुकी इस ऑडियो क्लिप में मसूद अजहर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एक हजार से अधिक आत्मघाती हमलावर किसी भी समय हमला करने के लिए तैयार हैं, जिनका मुख्य लक्ष्य भारत है।

आतंकी ने यह भी दावा किया है कि अगर वह बमवर्षकों की वास्तविक संख्या का खुलासा करता है, तो इससे वैश्विक समुदाय सदमे में आ जाएगा।

ऑडियो में आतंकी बोल रहा है कि ये (आत्मघाती हमलावर) एक नहीं, दो नहीं, 100 नहीं, ये 1,000 भी नहीं, अगर पूरी संख्या बता दूं, तो कल दुनिया की मीडिया में हंगामा मच जाएगा।

वह आगे कहता है कि उसके योद्धा जीवन के भौतिक सुख-सुविधाओं से प्रेरित नहीं हैं और अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए शहादत देने को तैयार हैं।

ऑडियो रिकॉर्डिंग की तारीख और प्रामाणिकता की अभी तक स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

यह पहली बार नहीं है जब अजहर ने भारत में आतंक फैलाने के अपने घिनौने और दुष्ट इरादों को स्पष्ट किया है।

वह 2001 के संसद हमले और 2008 के मुंबई हमलों सहित कई आतंकी हमलों की साजिश रचने का मुख्य आरोपी है।

शुरुआत में, मसूद अजहर की ऑडियो चेतावनियों को दुष्प्रचार फैलाने और खोखली धमकियां देकर अपने ही संगठन को पुनर्जीवित करने का एक और हताश प्रयास माना जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it