प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, तालाब में गिरने से बड़ा हादसा टला, बचाए गए दोनों पायलट
प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद तालाब में गिर गया है। इससे बड़ा हादसा टल गया है। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है।

प्रयागराज। प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद तालाब में गिर गया है। इससे बड़ा हादसा टल गया है। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। मामूली चोट दोनों को लगी है। स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा है।
हादसा सीएमपी कॉलेज के पास हुआ है। वायुसेना का हेलीकाफ्टर राहत-बचाव के लिए भी पहुंचा है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है।बताया जाता है कि वायुसेना का एमएल 114 विमान ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। विमान पर दो पायलट सवार थे। कहा जा रहा है कि अचानक इसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद पायलटों ने विमान का पैराशूट खोल दिया और विमान धीमे गति से केपी कॉलेज के पीछे तालाब में गिर गया।
पैराशूट खुलने की आवाज से ही स्थानीय लोगों की भीड़ तालाब के पास जुट गई। तालाब में जलकुंभी होने के कारण विमान डूब नहीं पाया और पायलट भी बच गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों पायलटों को विमान से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।
कुछ देर में स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की टीम और वायुसेना का दल भी हेलीकाप्टर से पहुंच गया। अब विमान को तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। चारों तरफ स्थानीय लोगों का भारी हुजूम उमड़ा पड़ा है।
बड़ा हादसा टला
विमान के रिहाइशी इलाके से दूर तालाब में गिरने से बड़ा हादसा टल गया है। दोनों पायलट तो सुरक्षित है, जमीन पर भी कियी को नुकसान नहीं हुआ है। इस समय प्रयागराज में माघ मेला भी चल रहा है। अगर विमान रिहाइशी इलाके में गिरता या किसी अन्य स्थान पर क्रैश होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। तालाब में गिरने और जलकुंभी के ऊपर ही रुक जाने के कारण विमान को भी ज्यादा नुकसान की आशंका कम जताई जा रही है।
पायलटों ने हाथ हिलाकर मांगी मदद
विमान के तालाब में गिरते ही अंदर बैठे दोनों पायलटो ने बाहर हाथ हिलाकर लोगों से मदद मांगी। केपी कॉलेज के पास बस अड्डे की तरफ से तीन लोग और रेलवे लाइन की ओर से भी तीन लोग तालाब के पास पहुंचे। केपी कॉलेज की तरफ से जाने वाले लोग तालाब की गहराई के कारण विमान तक नहीं पहुंच सके। रेलवे लाइन की तरफ से आए लोगों ने पायलटों को बाहर निकाला और हल्की चोट के कारण अस्पताल भेजा।


