Top
Begin typing your search above and press return to search.

ट्रंप के रूख से भारत-अमेरिका व्यापार सौदे पर संशय, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

अमेरिकी वाणिज्य सचिव के दावे के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। सचिव ने कहा कि मोदी ने ट्रंप को फोन नहीं किया, इसलिए भारत व्यापार समझौता करने से चूक गया।

ट्रंप के रूख से भारत-अमेरिका व्यापार सौदे पर संशय, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
X

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बॉलीवुड अंदाज में तंज कसा। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील इसलिए नहीं हुई, क्योंकि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रोजाना भारत द्वारा रूसी तेल निर्यात पर टिप्पणी कर रहें हैं। पर मोदी जी चुप हैं। अपनी नजरें चुरा रहे हैं। 'सर' वाली बात 'सरेंडर' ज्यादा दिखती है। हमारे लिए विदेश नीति मतलब, राष्ट्र हित सर्वोपरि होना जरूरी है। पर मोदी सरकार ने हमारी Non-Aligned और Strategic Autonomy की विदेश नीति को गहरी चोट पहुंचाई है। मोदी सरकार की विदेश नीति एक Wild Pendulum की तरह कभी इधर, कभी उधर झुलती है और इसका नुकसान भारत की जनता को हो रहा है।"

वहीं कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने लटनिक के बयान का वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "हग (गले मिलना) हग न रहा, पोस्ट पोस्ट न रहा।" उन्होंने पुराने हिंदी गानों की तर्ज पर तंज कसते हुए आगे लिखा, "क्या से क्या हो गया, बेवफा तेरी दोस्ती में।" पीएम पर तंज कसते हुए रमेश ने आगे कहा, "क्या से क्या हो गया, बेवफा तेरी दोस्ती में।" रमेश का यह कटाक्ष 1965 की फिल्म 'गाइड' और 1964 की फिल्म 'संगम' के मशहूर गानों पर आधारित था।

अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने क्या कहा?

गुरुवार को ऑल-इन पॉडकास्ट के साथ एक इंटरव्यू में, लटनिक ने विस्तार से बताया कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील अब तक क्यों नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप 'सीढ़ी' की तरह सौदे करते हैं, यानी जो पहले आता है उसे सबसे अच्छा सौदा मिलता है। ब्रिटेन के साथ सौदा पक्का करने के बाद सभी ने ट्रंप से पूछा कि अगला देश कौन सा होगा और राष्ट्रपति ने कई देशों के बारे में बात की, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से कुछ बार भारत का नाम लिया।

पीएम मोदी ने नहीं किया फोन

लटनिक ने कहा, "हमने भारत से कहा था कि आपके पास तीन शुक्रवार का समय है। सब कुछ तैयार था, बस पीएम मोदी को राष्ट्रपति ट्रंप को फोन करना था। लेकिन भारतीय पक्ष इसे लेकर असहज था और।" लटनिक के मुताबिक, उस शुक्रवार के बाद अमेरिका ने इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम के साथ व्यापार समझौतों की घोषणा कर दी।

उन्होंने आगे कहा कि वाशिंगटन दूसरे देशों के साथ बातचीत कर रहा था और मान रहा था कि भारत के साथ डील उनसे पहले हो जाएगी। जब भारत ने बाद में संपर्क किया, तो लटनिक ने जवाब दिया, "क्या आप उस ट्रेन के लिए तैयार हैं जो तीन हफ्ते पहले ही स्टेशन से निकल चुकी है?" उन्होंने कहा कि भारत अब कतार में पीछे रह गया है।

रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत से नाराज है ट्रंप

लटनिक की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब हाल ही में ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर नाराजगी जताई थी और भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी थी। बता दें कि अब तक इसके लिए छह दौर की बातचीत हो चुकी है। इस समझौते में अमेरिकी में आने वाले भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ को खत्म करने के लिए एक फ्रेमवर्क डील शामिल है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it