Top
Begin typing your search above and press return to search.

विदेशी फंडिंग के आरोपों पर भड़कीं पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा ने कांग्रेस पार्टी को किसी भी तरह की विदेशी फंडिंग मिलने की बात पूरी तरह से मनगढ़ंत है। उन्होंने इन सभी दावों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है।

विदेशी फंडिंग के आरोपों पर भड़कीं पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
X

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ विदेशी फंडिंग से जुड़े सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने इन दावों को झूठा और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है।

नीलिमा ने आरोप लगाने वालों और उन्हें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह विवाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी, विदेशी फंडिंग और मीडिया नेटवर्क के कथित गठजोड़ को लेकर चल रहे दावों के बीच सामने आया है, जिसमें नीलिमा को इस पूरे तंत्र का मुख्य चेहरा बताया गया है।

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बातों के अनुसार, कोटा नीलिमा दिल्ली स्थित एक संगठन PROTO से जुड़ी हैं। यह संगठन अमेरिकी जुड़ाव वाले पत्रकारिता कार्यक्रमों के माध्यम से यह तय करने में भूमिका निभाता है कि किन भारतीय पत्रकारों को विदेशी पैसा मिले। इन आरोपों में नीलिमा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व उपाध्यक्ष भी बताया गया है।

चौंकाने वाले दावे

इन सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि PROTO की स्थापना साल 2018 में अमेरिका स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स (ICFJ) से जुड़े फेलोज ने की थी। बाद में यह संगठन दक्षिण एशिया में ICFJ के कार्यक्रमों का मुख्य भागीदार बन गया।

आरोप है कि आइसीएफजे पश्चिमी सरकारों, फाउंडेशनों और मीडिया संस्थानों से मिलने वाले विदेशी पैसे को भारत में पत्रकारिता प्रोजेक्ट्स के जरिए भेजता है। इन पहलों के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एक खास तरह की कहानी गढ़ने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया पर चल रहे इस चर्चा में आगे यह भी कहा गया है कि कोटा नीलिमा ने साल 2017 के बाद कई मीडिया और सिविल सोसाइटी प्लेटफॉर्म शुरू किए या उनसे जुड़ी रहीं।

'इस मानहानिकारक बकवास से हैरान हूं'

इस पूरे मामले पर कोटा नीलिमा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं इस थ्रेड में तथाकथित जांच के नाम पर की गई इस मानहानिकारक बकवास से हैरान हूं। यह मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से गढ़ा गया एक सुनियोजित झूठ है।

इसमें किया गया हर दावा झूठा और दुर्भावनापूर्ण है।' उन्होंने आगे कहा कि जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं, जो इसे प्रकाशित कर रहे हैं और जो जानबूझकर इसे फैला रहे हैं, उन सभी के खिलाफ बिना किसी देरी के सिविल और क्रिमिनल कार्रवाई शुरू की जा रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि कानून के तहत पूरी सख्ती से परिणाम सुनिश्चित किए जाएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it