पश्चिम बंगाल के आसनसोल में धंसा कोयला खदान, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
पश्चिम बंगाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को आसनसोल इलाके में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीसएल) की ओपन-कास्ट खदान ‘अवैध खनन’ की वजह से ढह गई है।

आसनसोल।पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की एक ओपन-कास्ट खदान में बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार को बोर्डिला इलाके में खदान धंसने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय अवैध कोयले का खनन हो रहा था। खदान में बचाव कार्य जारी है। बीसीसीएल के अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद है।
अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा
यह हादसा मंगलवार को बोर्डिला इलाके में हुआ। यह इलाका कुल्टी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, खदान धंसने की यह घटना अवैध कोयला निकालने के दौरान हुई। अचानक हुई इस दुर्घटना में पूरा मलबा खदान वाले इलाके में गिर गया। इससे वहां मौजूद लोगों के मलबे के नीचे दब जाने का डर है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोग मलबे में दबे हैं। इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
राहत और बचाव का काम जारी
हादसे की खबर मिलते ही भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अधिकारी और कुल्टी पुलिस स्टेशन के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। बीसीसीएल ने मलबे को हटाने और फंसे हुए लोगों की तलाश के लिए जेसीबी मशीनें और भारी उपकरण तैनात किए हैं। अधिकारी स्थिति को संभालने और साइट पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं।
खदान के पास बड़ी संख्या में लोग मौजूद
इलाके में जैसे ही खदान धंसने की खबर फैली, स्थानीय लोग बड़ी संख्या में खदान के पास जमा हो गए। इससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस बल को भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है, जबकि बचाव कार्य लगातार जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीसीसीएल की ओपन-कास्ट खदान में एक दुर्घटना हुई है।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान पूरा होने के बाद दुर्घटना के कारणों और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की जांच की जाएगी। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बीसीसीएल अपने आईपीओ के कारण चर्चा में है, जिसकी अंतिम तिथि नजदीक आ रही है।


