मध्यप्रदेश के पानसेमल में हल्के कंपन से डरे लोग घर से बाहर निकले
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर दूर पानसेमल कस्बे के एक मोहल्ले और संलग्न ग्राम में आज रात्रि हल्के कंपन से डरे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर दूर पानसेमल कस्बे के एक मोहल्ले और संलग्न ग्राम में आज रात्रि हल्के कंपन से डरे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए ।
पानसेमल के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीएस कलेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पानसेमल के दीनदयाल नगर कॉलोनी तथा संलग्न ग्राम कानसुल में रात्रि करीब पौने आठ बजे हल्के कंपन से भयभीत लोग घरों से बाहर आ गए हैं ।
कलेश ने बताया कि वे दीनदयाल नगर पहुंचे लेकिन वहां किसी भी मकान में दरार अथवा कंपन के चलते बर्तन गिरने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई ।
उन्होंने बताया कि कुछ नागरिक हल्के कंपन के चलते घर से बाहर निकल कर आने की बात जरूर कह रहे थे ।
जिला कलेक्टर तेजस्वी नायक ने बताया कि यह 'लोकल फिनॉमिना' है और सम्भवतः आसपास किसी ब्लास्ट के चलते भी हल्का कंपन हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हालांकि रिकटर स्केल पर इस तरह की कोई घटना दर्ज होने की बात सामने नहीं आई है फिर भी एहतियातन घटना की जांच कराई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बड़वानी जिला नर्मदा ताप्ती सुप्ता फाल्ट में आता है और यह जोन 3 के अंतर्गत भूकंप प्रवण क्षेत्र है। हालांकि कई बार खदानों में ब्लास्ट के कारण भी कंपन महसूस किए जाते हैं।


