मॉल में लगी भीषण आग से मची अफरातफरी
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट क्षेत्र में आज एक मॉल में आग लगने अफरातफरी मच गई

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट क्षेत्र में आज एक मॉल में आग लगने अफरातफरी मच गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जेएचवी मॉल के प्रथम तल पर स्थित कपड़े की एक दुकान में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के बाद एहतियातन बिजली काट दी गई। इस वजह से अचानक चारों तरफ अंधेरा छा गया।
मॉल के एक बड़े हिस्से में धुंआ फैल गया जिससे वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस एवं दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मॉल में मौजूद लोगों को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया।
इस तरह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने के बाद मॉल के अंदर चारों तरफ धुआं फैल गया। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
पुलिस ने सूझबूझ से एहतियातन मॉल की दुकानों के अलावा यहां के थियेटर को तत्काल खाली करवा दिया। घटना के समय मॉल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही दमकल एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश नायक ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जाएगी। जांच के बाद घटना के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा।


