एफडीआई छोटे व्यापारियों के लिए मृत्युदंड जैसा: आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में ऑटोमेटेड रूट से सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने के केंद्र सरकार के फैसले पर हमला बोला

भोपाल। आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में ऑटोमेटेड रूट से सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने के केंद्र सरकार के फैसले पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये छोटे व्यापारियों के लिए मृत्युदंड जैसा है।
आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए रिटेल में एफडीआई का तीव्र विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने सौ फीसदी एफडीआई की मंजूरी देकर व्यापारी और व्यापार दोनों को मृत्युदंड दिया है।
व्यापारी पहले ही नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की मार से प्रताड़ित हैं, इसके बावजूद विदेशी पूंजीपतियों को भारत के अंदर पूर्ण व्यापार करने की खुली छूट दे देना एक घातक कदम है। इससे देश, विदेशी कंपनियों की गुलामी में आ जायेगा।
अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका विरोध करते हुए कल इस निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए मध्यप्रदेश की सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी।


