एफबीआई में बेहतरीन लोग हैं और एफबीआई को मेरा 100 फीसदी समर्थन: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को लेकर दोहरा रवैया सामने आया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को लेकर दोहरा रवैया सामने आया है। एफबीआई की आलोचना करने के लगभग घंटेभर बाद ट्रंप ने एफबीआई का 100 फीसदी समर्थन करने की बात कही। बीबीसी के मुताबिक, वर्जीनिया में एफबीआई नेशनल एकेडमी के स्नातक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने एफबीआई की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एफबीआई में बेहतरीन लोग हैं।
You are always there for us – THE MEN AND WOMEN IN BLUE.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 15, 2017
Thank you to our police, thank you to our sheriffs, and thank you to our law enforcement families. God Bless you all, and GOD BLESS AMERICA! #LESM pic.twitter.com/9ejiddVL9h
हालांकि, कुछ दिन पहले ही ट्रंप एफबीआई को इतिहास के सबसे खराब एजेंसी बताया था।
ट्रंप ने शुक्रवार को एफबीआई कैंपस के दौरे से पहले कहा कि लोग एफबीआई के कामकाज से बहुत खफा हैं।
ट्रंप ने बाद में वर्जीनिया में कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति आपका 100 फीसदी समर्थन करता है। खैर, आप बेहतरीन लोग हैं। मैं कहना चाहूंगा कि 90 फीसदी बेहतरीन लोग हैं। बाकी के 10 फीसदी उतना बेहतर काम नहीं कर रहे।"
ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में एफबीआई और इसके पूर्व निदेशक जेम्स कॉमे की आलोचना की थी। ट्रंप ने कॉमे को मई में बर्खास्त कर दिया था।


