लोजपा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की पक्षधर: पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज कहा कि उनकी पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की पक्षधर है

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज कहा कि उनकी पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की पक्षधर है लेकिन इस मांग को ऐसे मामले के लिये बनाये गये मानक के आधार पर ही स्वीकार किया जा सकता है ।
केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और उनकी पार्टी शुरू से ही इसके पक्ष में है ।
जनता दल यूनाइटेड(जदयू) पिछले दस वर्षों से विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग कर रहा है । उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के लिये मानक बनाया गया है और जो राज्य इस मानक के अनुरूप हकदार पाये जायेंगे उन्हें ही यह दर्जा दिया जा सकता है ।
पासवान ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग )से नाता तोड़ लिया जो उचित नहीं है ।
टीडीपी के अध्यक्ष और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का इस संबंध में लिया गया फैसला सही नहीं है । उन्होंने कहा कि जब तक तय मापदंड के अनुरूप राज्य विशेष दर्जे के लिये अहर्ता पूरा नहीं करेगा तो उस राज्य को विशेष दर्जा देना कठिन है ।


