पुत्र के धक्का से गिरे पिता की मौत
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक युवक के अपने वृद्ध पिता को धक्का देने पर गिर जाने से उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है।

श्रीगंगानगर । राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक युवक के अपने वृद्ध पिता को धक्का देने पर गिर जाने से उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस के अनुसार करणीसर गांव निवासी बूटसिंह (85) को शुक्रवार देर शाम पुत्र जसविंदर सिंह ने किसी बात पर हुए झगड़े में धक्का मारकर गिरा देने के बाद हनुमानगढ़ टाउन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची तो मृतक के पुत्र बलविंदरसिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका पिता उसके साथ रहता है। उसका एक और छोटा भाई जसविंद सिंह और बिंदर भी है। दोपहर बाद उसके भाई जसविंदरसिंह ने किसी बात को लेकर उसकी पुत्री को डांट फटकार दिया। इस दौरान पिता ने जब जसविंदर सिंह को मना किया तो वह पिता के साथ झगड़ा करने लगा और इस दौरान वृद्ध पिता को जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गए और उनकी गर्दन पर चोट आई।
पुलिस ने बताया कि बलविंदर सिंह की रिपोर्ट पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जसविंदर सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।


