डंपर की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में ग्वालियर-झांसी हाईवे पर आज सुबह एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में ग्वालियर-झांसी हाईवे पर आज सुबह एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डबरा थाना क्षेत्र के हबीबपुरा निवासी भगवान लाल कुशवाह अपने बेटे दीपेन्द्र के साथ बाइक से ग्वालियर की तरफ आ रहे थे। तभी एक निजी कॉलेज के सामने डंपर चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। वहीं मृतक के परिजन भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गये। जाम लगाने वाले डंपर चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
जाम की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। बाद में अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


