किशोरी से बलात्कार के आरोप में बाप - बेटेा गिरफ्तार
किशोरी को शादी विवाह मे पूड़ी बनवाने के लिए बुलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने और बाद में उसे 50 हजार में बेचने के अारोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना क्षेत्र में झांसा देकर एक किशोरी को शादी विवाह मे पूड़ी बनवाने के लिए बुलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने और बाद में उसे 50 हजार में बेचने के अारोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि पीडिता की ओर से दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर घारा 376 एंव पास्को एक्ट के तहत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बबलू शाक्य और उसके पिता रक्षपाल शाक्य को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य तीन आरोपियो की तलाश की जा रही है ।
उन्होने बताया कि दोनो आरोपी पिता-पुत्र काे पीडिता ने पहचान लिया और आरोपियो ने भी पीडिता से दुष्कर्म करना स्वीकार कर लिया है। आरोपियों ने पीडिता को अपने यहां छह दिन तक रखना स्वीकार किया जबकि पीडिता आठ दिन तक बंधक बनाये जाने की बात बताई रही है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता को 16 मार्च की दोपहर दो बजे खितौरा गांव का हलवाई ने भरथना पूड़ी बनवाने के लिए ले गया था। भरथना क्षेत्र के पढ़ियापुर पहुंचने पर उसका एक साथी और मिला। दोनों ने पढ़ियापुर बंबा पर किशोरी से दुष्कर्म किया।
बाद में इन्होंने दो लोगों को उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया। लड़की के खरीदार पिता-पुत्र ने बंधक बनाकर उसके साथ आठ दिन तक बलात्कार किया। गत 25 मार्च की रात मौका पाकर वह भाग निकली। पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को व्यथा सुनाई और परिजनों ने पुलिस में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया।


