भूमि विवाद को लेकर पिता की गोली मारकर हत्या
बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी तथा उसके पुत्र को घायल कर दिया गया
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी तथा उसके पुत्र को घायल कर दिया गया ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पहाड़पुर गांव निवासी मिश्री लाल सिंह (50) का गांव के ही मोती लाल सिंह के साथ भूमि के एक हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। मिश्री लाल सिंह अपने जमीन पर घर बनवा रहा था तभी मोती लाल सिंह अपने 15 समर्थकों के साथ वहां पहुंचा ।इसके बाद मोती लाल सिंह ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।
इस घटना में मिश्री लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका पुत्र शंकर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद मोती लाल सिंह अपने समर्थकों के साथ फरार हो गया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव उठाने की कोशिश की तब उग्र ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया।
इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में लगे हैं। घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय रेफरल अस्पताल जबकि शंकर सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है।


