हत्या की साजिश में पिता ने दिया था बेटे साहिल का साथ, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली में हुई निक्की यादव हत्याकांड में चौंकाने वाला बड़ा खुलासा हुआ है

नई दिल्ली। दिल्ली में हुई निक्की यादव हत्याकांड में चौंकाने वाला बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही हैं। पुलिस ने शनिवार को क्राइम ब्रांच ने बताया कि निक्की हत्याकांड के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आरोपी का पिता भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी साहिल और निक्की ने एक अक्टूबर 2020 को ही नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। साहिल का परिवार इससे खफा था। उन्होंने साहिल पर दबाव बनाया और निक्की की हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने शुक्रवार को साहिल के पिता विरेंद्र, दो चचेरे भाई आशीष और नवीन के अलावा दो दोस्त अमर और लोकेश को गिरफ्तार किया है। पांचों को मदद करने, सबूतों से छेड़छाड़ करने और हत्या की साजिश रचने के आरोप में पकड़ा है। साहिल से पूछताछ में पता चला कि साहिल के पिता, दोस्तों और भाइयों को हत्या की जानकारी थी। पांचों ने न केवल निक्की के शव को छिपाने में मदद की, बल्कि उन पर साजिश रचने का भी आरोप है।


