Begin typing your search above and press return to search.
एसयूवी के ठोकर मारने से पिता पुत्री की मृत्यु
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आज एक एसयूवी वाहन के मोटर साईकिल को ठोकर मार देने से पिता पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु

बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आज एक एसयूवी वाहन के मोटर साईकिल को ठोकर मार देने से पिता पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
पुलिस ने कहा जानकारी की अनुसार चरचा कालरी के रहने वाले राजेंद्र शर्मा अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए मनेन्द्रगढ़ आ रहे थे,इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एसयूबी वाहन ने उनकी मोटर साईकिल को ठोकर मार दिया।
ठोकर लगने से मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्री सड़क से दूर जाकर गिरे और एसयूबी भी पलट गई।राजेंद्र शर्मा ने हेलमेट भी पहना हुआ था जोकि चूर-चूर हो गया।
आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।
Next Story


