बेटी से दुष्कर्म करने वाला कलियुगी पिता गिरफ्तार
शराब के नशे में धुत पिता ने बेटी के साथ ही शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।

गाजियाबाद। शराब के नशे में धुत पिता ने बेटी के साथ ही शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। पत्नी ने पति के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म की तहरीर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। मामला भोजपुर थानाक्षेत्र स्थित एक गांव का हैं। यहां की रहने वाली एक महिला शनिवार को अपनी बीमार बहन को देखने के लिए मुरादाबाद गई थी। किन्ही कारणों से महिला को रात को बहन के पास ही रुकना पड़ गया।
पत्नी के जाने के बाद घर पर उसकी 15 वर्षीय बेटी अपने पिता के साथ थी। आरोप है कि देररात्रि शराब के नशे में धूत होकर पिता आये और बुरी नियत रखते हुए कमरे में सो रही बेटी को दबोच लिया। पिता की गलत भावनाओं को देख किसी तरह उसके चुंगल से खुद को बच्ची ने छुड़ाया और दूसरे कमरे में अपने को बंद कर लिया। इस वाक्या से बच्ची काफी सहम गई। सुबह होने तक वह कमरे में बंद रही और सोमवार को पिता की करतूतों की शिकायत मां से की। घटना की जानकारी होने महिला के होश उड़ गए। आनन-फानन में वह अपने घर पहुंची और बेटी की हालत देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।


