बीस दिन से पिता व पुत्र लापता पुलिस ढूंढने में नाकाम
करीब दिन में 2:00 बजे ठेकेदार के पास पैसे लेने के लिए गये थे, जो शाम तक वापस नहीं आए

गाजियाबाद। खोड़ा के प्रगति विहार गली नंबर 12 में किराए के मकान में रह रही । पीड़ित खुशबू वर्मा ने बताया कि मेरे पति रितेश वर्मा उम्र करीब छब्बीस वर्ष शोएब ठेकेदार निवासी बंदना इंक्लेव खोड़ा जो लेबर मिस्त्री का काम करता है उसके साथ बेलदारी का कार्य करते थे
24 सितम्बर 2018 को मेरा पति रितेश और मेरे पुत्र ऋतिक उम्र करीब 6 वर्ष को घर से साथ लेकर समय करीब दिन में 2:00 बजे ठेकेदार के पास पैसे लेने के लिए गये थे जो शाम तक वापस नहीं आए तो मैंने शोएब से जानकारी ली तो उसने बताया कि तुम्हारा पति पैसे लेकर गांव चला गया ।
खुशबू के बताने का अनुसार जब गांव में जानकारी ली गई तो रितेश वहां नहीं पहुंचा काफी तलाश करने के बाद इसकी सूचना थाना खोड़ा प्रभारी को दी जिन्होंने गुमशुदगी दर्द कर ली गई है ।
रितेश के जाने के बाद दूसरे दिन सुबह को ठेकेदार खुशबू के घर आता है और रितेश के बारे में पूछता है रितेश कहां है जवाब में खुशबू ने कहा कि हमारा पति आपके पास गया है जब से अभी वापस नहीं लौटा है।
आपको पता होगा तो खुशबू के बताने के अनुसार शोएब कहने लगा जा तेरे पति और तेरे बेटे का मैंने अगवा कर लिया है जो तुझे कर मिले वह कर ले इतनी कहकर घर से चला गया।
खुशवू के बताने के अनुसार पैसे के लेन-देन को लेकर रितेश और शोएब ठेकेदार में झड़प भी हुई थी रितेश के घर पर जाकर शोएब ठेकेदार ने धमकी देकर कहा कि काम नहीं करेंगा तो तेरी लाश का भी पता नहीं चलने दूंगा दूसरे दिन सुबह रितेश अपने काम करने नहीं गया ।
दोपहर के बाद दो बजे के करीब रितेश अपने 6 वर्षीय पुत्र ऋतिक को साथ लेकर स्वयं ठेकेदार के पास मजदूरी के पैसे लेने शोएब ठेकेदार के पास गया था तभी से लापता है इससे साफ जाहिर होता है रितेश और उसका पुत्र ऋतिक शोएब ठेकेदार की जानकारी में है।


