फतेहपुर : आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में दो दिन से भर्ती एक युवक की शुक्रवार की रात मौत हो गई

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में दो दिन से भर्ती एक युवक की शुक्रवार की रात मौत हो गई। अभी उसकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. उमाकांत पांडेय ने शनिवार को बताया, "दो दिन से कोरोना आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती एक 26 वर्षीय युवक की शुक्रवार देर रात मौत हो गयी है। शुक्रवार को ही उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेज गया था, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आ पाई है।"
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "बीमारी से मौत होने पर पोस्टमॉर्टम कराने की जरूरत नहीं होती, इसलिए शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।"
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. आर.एन. गुप्ता ने बताया, "युवक पहले से टीबी (क्षय रोग) से पीड़ित था और काफी दिन से उसे खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत थी। परिजन मंगलवार को ही इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाये थे।"
वहीं, मृत युवक के परिजनों ने बताया, "वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता था, दो फरवरी को ही वहां से लौटकर घर आया था। उसे काफी दिन से खांसी जुकाम व सांस फूलने की शिकायत थी। पहले गांव में इलाज करवाया गया था, न ठीक होने पर अस्पताल ले जाया गया था।"


