सामाजिक सद्भाव के लिए नौ अप्रैल को कांग्रेस का सभी प्रदेशों में उपवास
कांग्रेस के कार्यकर्ता सामाजिक सद्भाव बढाने तथा इस दिशा में सरकार की असफलता के विरोध में नौ अप्रैल को सभी प्रदेशों तथा जिला मुख्यालयों पर उपवास आयोजित करेगी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के कार्यकर्ता सामाजिक सद्भाव बढ़ाने तथा इस दिशा में सरकार की असफलता के विरोध में नौ अप्रैल को सभी प्रदेशों तथा जिला मुख्यालयों पर उपवास आयोजित करेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संसद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने शांति, सद्भाव तथा भाईचारे का माहौल बनाने के लिए सभी प्रदेश अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों को नौ अप्रैल को उपवास आयोजित करने के लिए कहा है।
गहलोत ने कहा कि उपवास आयोजित करने के लिए कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत की तरफ से प्रदेश अध्यक्षों को संदेश भेज दिया गया है।
गहलोत ने कहा है “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामाजिक सद्भाव को बढावा देने के लिए नौ अप्रैल को सभी प्रदेशों तथा जिलों में उपवास रखने के निर्देश दिए हैं।”
पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र तथा भाजपा शासित राज्यों में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढी हैं और दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान जो हिंसा हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने इस प्रवृति को समाज के लिए खतरनाक बताया और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने हिंसा रोकने के लिए कोई कदम नही उठाए हैं।


