तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला
गाजियाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां शराब के नशे में एक रईसजादे ने राहगिरों को रौंद दिया

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां शराब के नशे में एक रईसजादे ने राहगिरों को रौंद दिया। जिससे घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने बजाय उसे छोड़ दिया।
यह मामला इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके का है, जहां शुक्र बाजार चौक के पास से एक होंडा सिटी कार सवार युवक तेज रफ्तार से गुजर रहा था। युवक की गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने कई लोगों को टक्कर मार दी। नशे में गाड़ी चला रहे युवक ने एक ठेले वाले से भी जा टकराया।
टक्कर इतनी जोरदार थी की कार बिजली घर की दीवार तोड़कर अंदर तक घुस गई। हालाकि कार के एयरबैग खुल जाने के वजह से चालक की जान बच गई। वहीं घटना के बाद इलाके के लोगों ने आरोपी शराबी कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालाकि लोगों का है कि जब वो पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें डांट कर चुप करा दिया, और उनकी शिकायत नहीं सुनी।
उसके बाद पुलिस ने शराब के नशे में धुत आरोपी को भी छोड़ दिया। पुलिस के इस रवैये से लोगों में नाराजगी है उनका कहना है कि शहर की सड़कों पर इस तरह से लोग शराब पीकर कब तक लोगों को कुचलते रहेंगे और पुलिस उन्हें ऐसे ही छोड़ देगी ।
इससे तो इन घटनाओं पर लगाम लगने के बजाय बढ़ते ही जाएंगे। इतना ही नहीं इलाके के लोगों का आरोप है कि इस तरह की घटनाएं यहां आए दिन होती रहती हैं और शाम होते ही लोग यहां गाड़ियों में बैठकर शराब के पैग छलकाने लगते हैं उसके बाद नशे में धुत होकर सड़कों पर तेज रफ्तार में कार चलाते हैं जिसके बाद यह हादसा होना तय है।


