जो लोगों की रक्षा नहीं कर सकती वह पार्टी शासन करने लायक नहीं है :स्वामी प्रसाद मौर्य
फर्रूखाबाद ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) पर आरोप लगाते हुये

फर्रूखाबाद ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) पर आरोप लगाते हुये कहा कि जो सरकार प्रदेश के लोगों की रक्षा नहीं कर सकती वह शासन करने के लायक नहीं है।
श्री मौर्य आज शाम फर्रूखाबाद शहर में सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बहिन, बेटियां बलात्कार का शिकार हुईं और हत्या, डकैती, फिरौती जमीनों पर अवैध कब्जे हुये, मथुरा में सैकड़ों लोगों को अवैध कब्जे के लिये मार दिया गया। अब तक प्रदेश में करीब 1100 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। पिछले पांच वर्षों में अपराधियों ने टैक्स वसूला और प्रदेश में सपा का गुण्डाराज कायम हो गया।
सपा पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि जब चुनाव में जनता को जवाब देने का समय आया तो सपा ने परिवार में झगड़े का नाटक शुरू कर दिया । भ्रष्टचार और घोटाले में डूबी कांग्रेस के साथ सपा ने गठबंधन तो कर लिया लेकिन जनता चुनाव में उन्हें सबक सिखा देगी।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती पर हमला करते हुये श्री मौर्य ने कहा कि वह बाबा साहब के नाम पर गरीबों, पिछड़ों और दलितों के वोटों को नीलाम कर रही हैं। बसपा के टिकट करोड़ों रूपये में बेचती हैं। ऐसे में जो बसपा का विधायक होगा वह कम से कम 20 करोड़ रूपये कमाने का काम करेगा। मैंने बसपा में रहकर सुश्रीमायावती को बहुत समझाने का काम किया। अंत मैंने इस्तीफा दे दिया, उसी दिन बसपा का हाथी धराशाही हो गया।
उन्होंने कई योजनाओं में जनता का विकास करने का वायदा करते हुये फर्रूखाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को विजयी बनाने की अपील की।


