संभगीय अधिमान्यता समिति में फारूक मेमन को बनाया सदस्य, जिले के पत्रकारों ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने नई अधिमान्यता समिति का गठन किया

राजिम। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने नई अधिमान्यता समिति का गठन किया गया है।
नई अधिमान्यता समिति के गठन की अधिसूचना के अनुसार राज्य में अब पत्रकारों को राज्य स्तरीय व संभाग स्तरीय अधिमान्यता प्रदान की जाएगी, जिसके लिए दोनों स्तर पर समिति गठित की गई है।
जिसमें संभाग स्तरीय समिति में जिले के वरिष्ठ पत्रकार फारूक मेमन को सदस्य बनाया गया है। श्री मेमन को सदस्य बनाए जाने पर जिले के पत्रकार किरीट ठक्कर गरियाबंद, राजिम से अजय देवांगन, रमेश टंडन, मनीष दुबे, फिंगेश्वर से ईश्वर साहू, छुरा से कुलेश्वर सिन्हा, ईशु सिन्हा, मडेली से तेजराम धु्रव, मैनपुर से तीव्र कुमार सोनी, राधेश्याम पटेल, मुकेश सोनी, ईतेश सोनी आदि ने बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष किरीट ठक्कर के अनुसार विकास खंड स्तर पर अधिमान्यता प्रदान किए जाने का निर्णय पत्रकार हित में है। इसके अतिरिक्त अधिमान्यता समिति में स्थानीय पत्रकार को लिये जाने से पारदर्शिता की उम्मीद की जा सकती है।


