Begin typing your search above and press return to search.
74वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर फारूख अब्दुल्ला ने तिरंगा फहराया
जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद डॉ फारूख अब्दुल्ला ने गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अपने गुपकार स्थित आवास पर तिरंगा फहराया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद डॉ फारूख अब्दुल्ला ने गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अपने गुपकार स्थित आवास पर तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर श्री फारुख ने कहा कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के कष्ट और बलिदानों को भूल जाते हैं, जिनकी वजह से हमें स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई और इस लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना को संभव बनाया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के पवित्र दस्तावेज़ की कल्पना करने के लिए हमारे संविधान के संस्थापकों को श्रेय दिया जाना चाहिए जो बंधुत्व, धर्मनिरपेक्षता तथा संघवाद को बनाए रखता है और जाति, लालच, धर्म एवं क्षेत्रीय भेदभाव के बिना नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है।
Next Story


