पर्यटन के लिए नहीं, देश के लिए जीवन कुर्बान कर रहे युवा : फारुक अब्दुल्ला
फारुक अब्दुल्ला, पर्यटन, देश, श्रीनगर संसदीय सीट,

श्रीनगर, 5 अप्रैल। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा है कि बुधवार को कहा कि कश्मीरी युवा अपना जीवन कश्मीर मुद्दों के लिए कुर्बान कर रहे हैं, न कि पर्यटन के लिए।
फारूक श्रीनगर संसदीय सीट पर होने वाले उप-चुनाव में खड़े हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीरी युवाओं पर दिए हालिया बयान का अप्रत्यक्ष तरीके से संदर्भ देते हुए अब्दुल्ला ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,
"जो युवा पत्थरबाजी कर रहे हैं, उनका पर्यटन से कोई लेना-देना नहीं है। वे यह सब देश के लिए कर रहे हैं। वे अपना जीवन कुर्बान कर रहे हैं, ताकि समस्या का कोई समाधान निकल सके। वे अपना जीवन पर्यटन के लिए कुर्बान नहीं कर रहे।"
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीरी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि या तो वे पर्यटन चुनें या आतंकवाद।
पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान बातचीत के लिए एकसाथ नहीं बैठ सकते तो अमेरिका को दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए मध्यस्थता करनी चाहिए।


