फारूक अब्दुल्ला ने राज्य में जल्द चुनाव कराने की मांग की
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा़ फारूक अब्दुल्ला ने राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए कहा है कि राज्य के लोग ही अपने लिए पंसदीदा सरकार चुनेंगें

जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा़ फारूक अब्दुल्ला ने राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए कहा है कि राज्य के लोग ही अपने लिए पंसदीदा सरकार चुनेंगें।
डा़ अब्दल्ला ने यहां शेरे कश्मीर भवन में बाबा साहब डा़ बी आर अंबेडकर को नमन करते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपनी हार का डर है और इसी वजह से वह चुनावों को कराने में देरी कर सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए और दिल्ली में बैठे लोग नहीं बल्कि राज्य के लोग ही इस बात को तय करेंगें कि वे किसकी सरकार चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में एक स्थिर और मजबूत सरकार ही शांति तथा विकास कर सकती है । श्री अब्दुल्ला ने उम्मीद जताते हुए कहा कि राज्य के लोग भारी बहुमत से नेशनल कांफ्रेंस को जीताऐंगे।
उन्होंने विधानसभा भंग करने के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा कदम उठाने से राज्य में पिछले पांच माह से जारी भ्रम का दौर समाप्त हो गया है और भाजपा एक खास व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन की जुगत में थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा महासचिवव राम माधव की श्रीनगर यात्रा भी उस व्यक्ति के लिए समर्थन जुटाने में असफल रही जिसने शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारी कर रखी थी।


