ग्रेनो प्राधिकरण धरनारत किसान 28 को निकालेंगे पूरे क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली रैली
6 जून को डेरा डालो घेरा डालो अभियान के तहत हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण पर आकर स्थाई रूप से डालेंगे डेरा

ग्रेटर नोएडा। किसानों को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर बुधवार को भी लगातार धरना प्रदर्षन जारी रहा है। किसानों ने अब प्राधिकरण के खिलाफ 28 मई को पूरे क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली रैली निकालेंगे।
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने बताया किसान सभा की कमेटियों की बैठक में 19 मई को महिला किसानों द्वारा धरना स्थल का संचालन किया जाएगा इसी तरह 22 मई को भूमिहीन किसानों द्वारा धरना स्थल का संचालन किया जाएगा 28 मई को पूरे क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।
6 जून को डेरा डालो घेरा डालो अभियान के तहत हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण पर आकर स्थाई रूप से जम जाएंगे। बुधवार 6 जून के अभियान की तैयारी के लिए खोदना खुर्द और खेड़ी गांव में गांव में स्तरीय महापंचायत धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया है खोदना खुर्द में 4 बजे से शाम 6 बजे तक और खेड़ी में शाम 6 बजे से 8 बजे तक महापंचायत की जाएगी।
जगबीर नंबरदार ने संबोधित करते हुए कहा गांव में हो रही महापंचायत हर गांव में बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएगी जिसमें भूमिहीन किसान महिलाएं और पुरुष किसान शामिल होंगे वहीं पर डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम के लिए स्थाई रूप से प्राधिकरण पर जमने वाले परिवारों किसानों की सूची बनाई जाएगी।
सुरेश यादव ने कहा आंदोलन दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है सभी संगठन और विपक्षी पार्टियां पूरी तरह आंदोलन को समर्थन दे रही है 6 जून को कई राष्ट्रीय नेताओं के आने की संभावना है बिजेंद्र नागर ने कहा अब हम किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं वर्षों से किसान प्राधिकरण में धक्के खा रहे हैं प्राधिकरण के अधिकारी झूठ बोलकर आश्वासन देकर धोखा देकर किसानों को आज तक ठगते रहे हैं प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि अब किसानों में बड़े पैमाने पर जागरूकता आ गई है और किसान किसी भी कीमत पर अपने मुद्दों से पीछे हटने वाले नहीं है।


