मांगों को लेकर किसान विधायक व सांसद को सौपेंगे ज्ञापन
एक नवंबर से इसकी शुरूआत दादरी विधायक तेजपाल नागर को ज्ञापन देकर करेंगे

ग्रेटर नोएडा। जय जवान जय किसान आंदोलन के बैनर तले लगातार दो अक्टूबर से धरना दे रहे किसानों ने सोमवार को धरना स्थल गांव बील अकबरपुर में पंचायत कर निर्णय लिया कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए जिले के तीनों विधायक व सांसद को ज्ञापन देंगे।
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे व अन्य परियोजनाओं के जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत बाजार का चार गुना मुआवजा देने, रोजगार, आरक्षण नीति बनाए जाने व अन्य मांगों को लेकर दो अक्टूबर से लगातार धरना दे रहे हैं।
पंचायत में किसानों ने कहा कि तीनों विधायक, स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देंने के बाद भी उनकी मांग पूरी न हुई तो जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।
आंदोलन में जय जवान जय किसान मोर्चा, देहात मोर्चा, अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय गुर्जर परिशद, प्रगतिशील जन आन्दोलन, हिन्द समाज सेवा समिति, जय हो संगठन, भाकियू भानू भाकियू अंबावत आदि संगठनों का समर्थन है।
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि सभी संगठन एक साथ मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। इस दौरान रविंद्र भाटी, मनवीर भाटी, वाजिद अली, जितेंद्र प्रधान, आरडी शर्मा, सुबेदार बलवीर सिंह, विजय भाटी, रामरतन नागर, ध्यानेंद्र सिंह, देवेंद्र आदि किसान मौजूद थे।


