मोदी की होशियारपुर रैली का शांतिपूर्ण विरोध करेंगे किसान
संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को घोषणा की कि होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरुवार, 30 मई की रैली का शांतिपूर्ण विरोध किया जायेगा

फगवाड़ा, संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को घोषणा की कि होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरुवार, 30 मई की रैली का शांतिपूर्ण विरोध किया जायेगा।
यह घोषणा यहाँ भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) की बैठक के बाद की गई। भाकियू महासचिव सतनाम सिंह साहनी ने कहा कि देखना होगा कि सुरक्षा बल उन्हें रैली स्थल तक पहुँचने देते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें वही हैं और वह प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने किसान आंदोलन - 1 की समाप्ति पर नौ दिसंबर 2021 को किये वादे पूरे क्यों नहीं किये।
इसी के साथ भाकियू ने आज केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश के आवास पर धरने का निर्णय रद्द किया।
उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन -2 के दौरान किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिये पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर हरियाणा सरकार के बल प्रयोग के खिलाफ पंजाब में किसान लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों का विरोध कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की रैलियों का भी विरोध करने की कोशिश की गयी है, हालांकि पुलिस किसान नेताओं को रैलियों से पहले ही हिरासत में ले रही है, या फिर घरों में नजरबंद कर रही है।


