किसानों का ऐलान, 26 जनवरी को दिल्ली आउटर रिंग रोड पर करेंगे परेड
आज रविवार को राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 52 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बड़ा ऐलान कर दिया है

नई दिल्ली। आज रविवार को राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 52 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जी हां अब आज किसान नेताओं ने साफ कहा कि 26 जनवरी यानि की गणतंत्र दिवस पर दिल्ली आउटर रिंग रोड पर वह परेड करेंगे।
आज बैठक के बाद किसान नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की और उसमें ऐलान किया कि वह राजधानी दिल्ली के अंदर परेड निकालेंगे। उन्होंने कहा तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ हम 26 जनवरी को दिल्ली के अंदर परेड करेंगे। दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर परेड की जाएगी। किसान शांतिपूर्ण ढंग से परेड करेंगे, उम्मीद दिल्ली, हरिणाया, रोक नहीं लगाएगी।
खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही किसानों को ऐसा करने से इंकार किया था। कोर्ट का कहना था कि इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पहले तो किसान असमंजस में थे लेकिन आज उन्होंने साफ कह दिया वह दिल्ली आउटर रिंग रोड पर अपना परेड निकालेंगे।
आपको बता दें कि इस परेड में ट्रैक्टरों का जत्था शामिल होने वाला है। इसके लिए लुधियाना से लेकर हरियाणा तक से ट्रैक्टर के साथ किसानों ने दिल्ली के लिए कूच कर दिया है। ट्रैक्टर , ट्रॉली के साथ साथ जेसीबी भी इस जत्थे में देखने को मिल रही है। किसानों का कहना है कि हम 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। इस रैली में कम से कम एक लाख ट्रैक्टर से किसान हिस्सा लेंगे।
अब देखना तो ये है कि किसानों के इस ऐलान के बाद अब सरकार की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है और सुरक्षा के क्या पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस रैली से पहले 19 जनवरी का दिन काफी अहम है कयोंकि इसी दिन जहां एक ओर सरकार और किसानों के बीच वार्ता है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी की पहली बैठक भी है। अब देखना होगा कि क्या सरकार और कमेटी दोनों मिलकर किसानों को मना पाती है या नहीं।


