विभाजन की त्रासदी की याद में मौन व्रत रखेंगे किसान
14 अगस्त 1947 को अखंड भारत के विभाजन की त्रासदी की याद में राष्ट्रीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आज शाम साढे पांच बजे से एक घंटे का मौन उपवास करेंगे।

अमरोहा,14 अगस्त 1947 को अखंड भारत के विभाजन की त्रासदी की याद में राष्ट्रीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आज शाम साढे पांच बजे से एक घंटे का मौन उपवास करेंगे।
यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी नरेश कुमार ने बताया कि 14 अगस्त 1947 को बुद्धिशून्य, प्रबंधनशून्य, दूरदृष्टिशून्य की वजह से हुए बंटवारे को स्वीकारा गया जिसके परिणामस्वरूप मजहब के आधार पर पाकिस्तान का जन्म हुआ। अपनी ही मातृभूमि में करोड़ों लोग परायें हो गए थे। लगभग 10 लाख से अधिक लोगों का नरसंहार हुआ वहीं लगभग एक करोड़ से अधिक लोग निर्वासित जीवन बिताने के लिए मजबूर हुए।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए हर एक कोई जुटा हुआ है। इस बार तिरंगा हर जगह नजर आ रहा है। ऐसा लगता है सम्पूर्ण देश तिरंगे से रंग चुका है


