कल होगा किसानों का चक्का जाम, पुलिस बल हैं तैनात
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में 72 दिनों से जारी है

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में 72 दिनों से जारी है।
कल का दिन इस आंदोलन के लिए खास होने वाला है क्योंकि कल 6 फरवरी को किसानों ने चक्काजाम का ऐलान किया है। जी हां किसानों ने 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम की घोषणा की है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि चक्का जाम का असर दिल्ली में नहीं होगा।
जी हां राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि चक्काजाम तो होगा लेकिन इसका असर दिल्ली में नहीं देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ किसानों का कल चक्काजाम करने का प्लान है तो वहीं पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। जी हां दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस बल भारी संख्या में तैनात हैं। दिल्ली-NCR में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों (CRPF) की 31 कंपनियों की तैनाती 2 हफ्ते के लिए और बढ़ा दी गई है। दिल्ली में तैनात CRPF की सभी यूनिट्स से कहा गया है कि वे अपनी बसों पर लोहे का जाल लगा लें।
न सिर्फ दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस को भी अलर्ट पर कर दिया गया है। पुलिस की तरफ से बयान आया है कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को देखने के बाद अलर्ट रहने को कहा गया है। पुलिस ने कहा है कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद इस बार सुरक्षा व्यलस्था कड़ी कर दी गई है।


