किसानों की फसलों को बचाने की मांग, देंगे गिरफ्तारियां
राजस्थान में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी भाव दिए जाने और किसानों के कर्ज माफ किए जाने एवं जानवरों से फसलों को बचाने की मांगों को लेकर किसान गिरफ्तारियां देंगे

जयपुर। राजस्थान में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी भाव दिए जाने और किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ किए जाने एवं जानवरों से फसलों को बचाने की मांगों को लेकर कल किसान गिरफ्तारियां देगें।
किसान सभा की विज्ञप्ति के अनुसार किसानों द्वारा प्रदेश में तहसील मुख्यालयों पर धरने, प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारियां देगें।
राजस्थान में एक लाख से ज्यादा किसानों द्वारा गिरफ्तारियां दिए जाने की संभावना है। जयपुर जिले में चौमू, सांभर और जालसू में किसानों द्वारा बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने घोषाणा पत्र में शामिल वायदे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपनी चुनावी सभाओं में बार-बार किसानों को फसल का दोगुना भाव दिलाने के वादे को पूरा कराने के लिए भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर नौ अगस्त को भूमि अधिकार मंच द्वारा गिरफ्तारियां दी जाएगी।


