गिरदावरी नहीं कराई तो 9 मार्च से किसान करेंगे आंदोलन
पहले भी ऐसा हुआ था परंतु केाई राहत या मुआवजा आज तक नहीं मिला जबकि बीमा के नाम पर किसानों को बैंकों के जरिये लूटा जा रहा है।

हिसार। हरियाणा में पिछले तीन दिन से हो रही तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग के साथ किसान सभा ने आज घोषणा की कि बिना समय गंवाए गिरदावरी नहीं कराई तो नौ मार्च से किसान आंदोलन करेंगे।
किसान सभा के हिसार जिला सचिव धर्मबीर कंवारी और तहसील के वरिष्ठ उपप्रधान बारुराम मुकलान ने संयुक्त बयान में कहा कि कल हिसार में गांव चिड़ौद, मुकलान, देवां, टाकस, पातन, कालवास, सिंघराण, रावतखेड़ा, भेरिया, चारनौंद, पायल, आर्य नगर आदि दर्जन भर गांवों में ओलावृष्टि व भारी अंधड़ के कारण सरसों, गेहूं, चना आदि फसलें पूर्ण रुप से बर्बाद हो गई। चिड़ौद गांव के प्रधान प्रकाश घड़वाल एवं सचिव नफेसिंह थानेदार ने बताया कि किसानों की पूरी फसलें नष्ट हो गई हैं। पहले भी ऐसा हुआ था परंतु केाई राहत या मुआवजा आज तक नहीं मिला जबकि बीमा के नाम पर किसानों को बैंकों के जरिये लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अब विशेष गिरादवरी नहीं करवाई तो किसान उपमंडल अधिकारी के कार्यालय पर 9 मार्च से आंदोलन शुरु करेंगे।
उन्होंने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर जींद में किसान एकता रैली का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें फसल नुकसान के मुआवजे के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान हितैषी बनाने, किसान की फसल समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी देनेे, आवारा पशुओं पर पूर्ण रोक लगाने, 2018-19 में ओलावृष्टि व अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने, किसान की 60 साल आयु के बाद 5 हजार रुपए पेंशन, गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज करानेे की मांगें शामिल हैं।


