Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसानों ने चेताया, ओछी हरकतों से बाज़ आए पुलिस प्रशासन

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रषेखर 13 जून को किसानों को समर्थन देने पहुंचेंगे

किसानों ने चेताया, ओछी हरकतों से बाज़ आए पुलिस प्रशासन
X

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे किसानों के महापड़ाव के षनिवार 47 वे दिन धरने की अध्यक्षता संतराम भाटी ने और संचालन संदीप भाटी व सतीश यादव ने किया।

किसान सभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि अब पुलिस प्रशासन की हद हो गई है उन्होंने किसानों के धरने से बिजली काटने का कार्य किया साथ ही जहां से किसानों का खाना आता था उसको जाकर धमकाने के साथ ही खाना जब्त करने का कार्य किया और जहां से पीने के लिए पानी आता था उसको भी पानी देने से मना किया,यह जनतांत्रिक अधिकरों पर गहरी चोट है धरना करना हमारा संवैधानिक हक है कोई भी सरकार हमसे हमारे हक को नहीं छीन सकती। यह उन लोगो का खाना पीना बंद करना चाहते हैं जो पूरी दुनिया को उगाकर खाना खिलाते है।

आजाद समाज पार्टी के रविंद्र भाटी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण 13 जून को किसानों के मध्य पहुंचकर किसानों का समर्थन करेंगे। रविंद्र भाटी ने बताया कि प्राधिकरण यहां के किसानों के साथ अत्याचार कर रहा है उनके हकों पर डाका डाला जा रहा है किसान जिन मांगों को लेकर पिछले 47 दिनों से धरना दे रहे है वह मांगे 10 से 15 वर्षाे से लंबित है जिनका अभी तक हल प्राधिकरण द्वारा नहीं किया गया है।

वेवसिटी प्रतिरोधक संघर्ष समिति के सुशील प्रधान ने कहा कि प्राधिकरण ने 33 किसानों को जेल भिजवा कर इस लड़ाई में चिंगारी लगा दी है जिसका दुष्परिणाम इनको भुगतना पड़ेगा, अब इस क्षेत्र की महिलाओं ने लड़ाई का नेतृत्व करने की ठान ली है और वह पहली बार आंदोलन में रात को भी रुकने का कार्य कर रही है अब हमे इस लड़ाई को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किसानों को विश्वास दिलाया की जिले का मजदूर वर्ग किसानों की इस लड़ाई में उन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और जब तक यह लड़ाई जीती नही जाती किसानों को हर संभव सहयोग देगा।

सिरसा गांव के प्रकाश प्रधान ने कहा कि पुलिस हमारे लोगों को घर-घर जाकर धमकाने और डराने का कार्य कर रही है व किसानों के ट्रैक्टरों को जप्त कर रही है, हमारी गाड़ियां और धरने का अन्य सामान पुलिस ने जप्त किया हुआ है बार बार निवेदन करने के बावजूद भी हमें लौटा नहीं रहे, लेकिन यह किसान हैं जो सुविधाओं के अभाव में भी पीछे नहीं हटने वाले, हम अपना हक लेकर ही अपने घर लौटेंगे।
धरने पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे

जय जवान जय किसान मोर्चा के सुनील फौजी, भारतीय किसान अराजनीतिक के मनोज मास्टर, पथिक जनशक्ति पार्टी के विपिन खारी, सीटू नेता मुकेश कुमार राघव जोगिंदर सैनी, माकपा नेता भीखू प्रसाद, किसान नेता हरेंद्र खारी, मास्टर रणवीर सिंह, अजय पाल भाटी, अजीत प्रधान, सुरेंद्र सुनपुरा, अशोक, अतवीर रिंकू प्रधान सुरेंद्र पंडित,अजय एडवोकेट किसान एकता संघ के मनेंद्र भाटी अरविंद प्रधान नरेंद्र नागर महकार फौजी प्रशांत भाटी मोहित नागर, जनवादी महिला समिति के नेता आशा यादव, रेखा चैहान, गुड़िया देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it