किसानों ने अतिरिक्त मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने कहा 30 नवंबर तक मांग पूरी न हुई तो एक दिसंबर को करेंगे षिवनाडार विवि का घेराव

ग्रेटर नोएडा। शिवनाडर यूनिवर्सिटी और यूपीएसआईडीसी (यूपीसीडा) द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित चिटहैरा, दतावली आदि गांवों के किसानों की ष्षुक्रवार चिटहेरा गांव में पंचायत हुई। जिसमें किसानों ने 10 फीसदी विकसित भूखंड, 64.7 फीसदी मुआवजा तथा युवाओं को रोजगार और गांवों का विकास ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर किए जाने की मांगें 30 नवंबर तक पूरी नहीं किए जाने पर 1 दिसम्बर को शिवनाडार यूनिवर्सिटी का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने चेतावनी दी।
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि प्रभावित किसानों ने ष्षुक्रवार दादरी के चिटहैरा गांव में हनुमान मन्दिर पर पंचायत की, किसानों का कहना है कि शिव नाडार यूनिवर्सिटी प्रबंधन और यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने पिछले वर्ष 3 सितंबर को यूनिवर्सिटी का घेराव किए जाने पर 1, 2 महीने में सभी मांगों को पूरा कराए जाने हेतु कार्य शुरू करने का भरोसा दिया था परन्तु 1 वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने पर अभी तक मांगें पूरी नहीं की गई हैं, तत्पश्चात कई दौर की वार्ताओं के बाद इन संस्थानों ने 1अक्टूबर 2022 को लिखित पत्र जारी कर किसानों की मांगों को पूरा किए जाने के सम्बंध में 2 महीने का और समय मांगा था, वह भी पूरा होने जा रहा है।
पीड़ित किसान बार बार समय बढ़ाए जाने से बहुत परेशान हैं किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि अब समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आर पार का आन्दोलन करेंगे। आंदोलन को सफल बनाने के लिए ष्षुक्रवार चिटहेरा गांव में डोर टू डोर जनजागरण अभियान शुरू किया गया।
जन जागरण अभियान में बाबा ओमप्रकाश गांधी, ध्यान सिंह फौजी, रण सिंह भाटी, महेंद्र भाटी नेता, राजेंद्र फौजी, जीतू चौम्पियन, सोवेंद्र नेता, श्यौराज भाटी दरोगा , चाचा जीतू, हाकम सिंह भाटी, जितेंद्र भाटी, विनोद भाटी, अरुण भाटी, राजेंद्र सिंह चावड़ा भग आदि लोग शामिल रहे।


