बीज के लिए भटक रहे किसान
किसानों को प्रमाणिक एवं उन्नत बीज नहीं मिलने के विरोध में आज कांगे्रस ने सेंदरी स्थित बीज विकास निगम कार्यालय में किसानों के साथ जमकर हंगामा किया

बिलासपुर। किसानों को प्रमाणिक एवं उन्नत बीज नहीं मिलने के विरोध में आज कांगे्रस ने सेंदरी स्थित बीज विकास निगम कार्यालय में किसानों के साथ जमकर हंगामा किया।
कांग्रेस के विरोध को देखते हुए बीज विकास निगम के अफसर ने लिखित में दिया कि 6 जुलाई को सभी सोसायटियों में उन्नत किस्म का बीज पहुंचा दिया जाएगा। आज सेंदरी गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। करीबन 20-25 गांव के 700 किसान बरसते पानी में सड़क पर उतरे और सेंदरी बाजार चौक से रैली के रुप में बीज विकास निगम के दफ्तर पहुंचे और हंगामा किया। अफसर की गैर मौजूदगी में किसानों ने यहां धरना दे दिया तथा रमन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस नेता विजय केशरवानी तथा किसान नेता सुनील शुक्ला, राजेंद्र साहू ने अफसरों से कहा कि यदि 6 जुलाई तक सोसायटी में बीज नहीं पहुंचेगा तो कांगे्रस बड़ा आंदोलन करेगी। जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, भुवनेश्वर यादव, राजेंद्र साहू, झगरराम सूर्यवंशी के अलावा बेलतरा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के सोसायटी के अध्यक्ष पंचू यादव, रामसनेही, परमेश्वर, नंदकिशोर आदि ने कहा है कि जिले में किसानों को उन्नत किस्म का बीज नहीं मिल रहा है। बारिश शुरु हो गई है। खेती-किसानी प्रारंभ हो गई है, लेकिन बीज विकास निगम द्वारा सोसायटी में बीज नहीं पहुंचाया गया है।
किसान बाजार से बीज खरीदने को मजबूर हैं। कुछ जगहों में किसानों को घटिया बीज वितरण किया गया है। प्रदेश व जिले मेें अकाल की स्थिति है। बीमा फसल की भरपाई नहीं हो पाई है। कांगे्रस नेता विजय केशरवानी, सुनील शुक्ला, रमेश कौशिक, भुवनेश्वर यादव, राजेंद्र का कहना है कि जिले के किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। किसान भटक रहे हैं। भाजपा सरकार विकास की बात कर रही है।


