धान का उचित मूल्य नहीं मिलने से किसान नाखूश
भाटापारा कृषि उपज मण्डी पोहा मुरमुरा एसोसियेशन और अभिकर्ताओं के मध्य चल रहे मतभेद के चलते आज मंगलवार को सुबह स्थिति इतनी बेकाबू हो गयी कि पुलिस दल बुलाकर मामले को शांत कराया

भाटापारा। भाटापारा कृषि उपज मण्डी पोहा मुरमुरा एसोसियेशन और अभिकर्ताओं के मध्य चल रहे मतभेद के चलते आज मंगलवार को सुबह स्थिति इतनी बेकाबू हो गयी कि पुलिस दल बुलाकर मामले को शांत कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह आज प्रात: मण्डी प्रांगण में धान की बोली लगाकर प्रारंभ कर दिया गया । कुछ देर काम चलने के बाद किसानों ने अपना विक्रय करने से मना कर दिया इसका कारण यह है कि उनके व्दारा लाये गये धान की कीमत व्यापारियों व्दारा उचित नहीं लगाई जा रही थी ,जिससे सीधे सीधे किसानों को नुकसान हो रहा था ।
समस्त किसानों ने खरीदी नीलामी बंद करा कर नारे बाजी करना प्रारंभ कर दिया और मण्डी के उच्चाधिकारियों से चर्चा करने की मांग पर अडे रहे किसानों का कहना है कि व्यापारियों के द्वारा गांवों में गाड़ियों के माध्यम से माईक लगाकर प्रसारण किया जा रहा है कि सीधी खरीदी और नगदी भुगतान की बात कही गई है जो कि सरासर गलत निकला, पहला तो यह है कि नीलामी में धान की कम कीमत आंकी जा रही है और भुगतान में आधा नगद तो आधा भुगतान चेक से देने की कोषिष की जा रही है ।
किसानों का मानना है हम भले ही अभिकर्ता को कुछ राशि देते है पर उनके द्वारा हमारे खेत में उपजे अनाज का उचित मूल्य दिलाया जाता है और हमारे गैर हाजिरी में हमारे अनाज की सुरक्षा भी अभिकर्ताओं के व्दारा की जाती है।
इसलिये हम अभिकर्ताओं के साथ है किसानों में अजय अग्रवाल, देवनाथ सेन, राकेश वर्मा, चरणदास भारद्वाज छेदीलाल साहू, गिरधारी साहू एवं अनेक किसानों ने कही। किसानों को समझाईश व व्यापारी अभिकर्ताओं के मध्य सुलह कराने उच्चअधिकारियों ने भाटापारा कृषि उपज मण्डी में दस्तक दी और सभी की सामूहिक बैठक लेकर सभी ने समझाने का प्रयास किया यह प्रयास कुछ ज्यादा सफल नहीं हो पाया पर रोज की तरह मण्डीप्रांगण में काम शुरू कराने सभी को मना लिया गया। किसान चाहे प्रांगण में सीधे व्यापारी को धान देकर या फिर अभिकर्ता के माध्यम से अपने उपज बेच सकता है। इस बैठक में मण्डी बोर्ड के संयुक्त संचालक अशोक कुंभज, श्यामसुंदर साहू , एसडीएम महेश सिंह राजपूत, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, मंडी सचिव रविशंकर तिवारी कांग्रेस नेता सतीष अग्रवाल उपस्थित थे।


