जेवर एयरपोर्ट की राह में किसानों ने दिखाया सकारात्मक नजरिया
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की जद में आ रहे ग्राम दयानतपुर

1688 किसानों ने 627 हेक्टेयर जमीन के लिए दी सहमति
ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की जद में आ रहे ग्राम दयानतपुर, रन्हेरा व नगला छीतर में जमीन अधिग्रहण को लेकर सहमति बनाने के लिए कई गांवों में किसानों से संवाद स्थापित किया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव रन्हेरा में नौजवानों के सवालों का जबाव देते हुए उन्हें समझाया कि 'हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसके क्षेत्र में कोई बडा प्रोजेक्ट आये, जिससे नौजवानों को रोजगार मिले तथा वहां के निवासियों का जीवन स्तर उन्नत हो सके।
आज सालों इंतजार के बाद यह मौका जेवर क्षेत्र में आया है, जिससे हम अपने साथ-साथ प्रदेश के अन्य जनपदों व अन्य प्रांतों के नौजवानों का भी भला कर सकते हैं। जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित ग्राम नगला छीतर व नगला शरीफ खान में छोटे किसान व खेती हर मजदूर अपने विस्थापन को लेकर चिंतित थे तथा किसान निजामुद्दीन और कल्लन खान ने अपने भविष्य के प्रति चिंताएं व्यक्त करते हुए अपने विधायक से आश्वासन चाहा, जिस पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्पष्ट करते हुए समझाया कि विस्थापन की नीति में पूरा प्रयास है कि विस्थापित होने वाले लोगों को उन्हीं के गांव के नाम से जाने जाए तथा उनका विस्थापन व्यवस्थित और पूर्ण विकसित जगह पर रोजगार के साधनों के साथ कराया जाए। इसी प्रकार दयानतपुर गांव के बुजुर्गों ने भी अनेकों शंकाओं का समाधान अपने विधायक के साथ बैठकर किया।
रविवार अवकाश होने की वजह से आज भी विभिन्न ग्रामों के तकरीबन 118 किसानों ने लगभग 240 बीघा जमीन की सहमति दी। अब तक कुल मिलाकर लगभग 1688 किसानों ने 627 हेक्टेयर जमीन देने के लिए सहमति दे चुके हैं। इस मौके पर हंसराज सिंह, बलभद्र सिंह, हरिओम सिंह, कालू सिंह, हरविन्द्र सिंह, किशोरी सिंह, करूनेश सिंह, मंजीत सिंह, ज्वाला शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, मुम्त्याज खान, उमर मौहम्मद, कल्लन खान, अबरार, यासीन खान, सुम्मर, उदयवीर सिंह, मुकेश सिंह प्रधान , दीपक छौंकर, पवन सिंह, ललित सिंह, इसके अलावा पार्टी पदाधिकारी सुशील शर्मा, योगजीत सिंह, तारा सिंह पूर्व प्रधान, सूबेदार गनपत सिंह, हरकिशन शर्मा, धर्मेन्द्र सिवाच आदि लोग मौजूद रहे।


