सद्भावना रैली निकालकर किसानों ने दर्ज कराया अपना विरोध
गेझा गांव में 20 हजार वर्गमीटर जमीन से अवैध निर्माण हटाने के बाद गांव में विरोध के स्वर उठने लगे है
नोएडा। गेझा गांव में 20 हजार वर्गमीटर जमीन से अवैध निर्माण हटाने के बाद गांव में विरोध के स्वर उठने लगे है। इसको लेकर रविवार को ग्रामीणों व किसानों ने रैली निकाली। रैली में भाग लेने वाले किसानों ने प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि पहले तो प्राधिकरण अधिकारी बिना सर्वे करे जमीन अधिग्रहण करते है। इसके बाद किसानों की आबादी को ही अवैध करार देकर तुड़वा रहे है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गांव के मन्दिर गांव के किसान एकत्रित हुए। इसके बाद प्राधिकरण के खिलाफ शिव मन्दिर से गांव में घूमकर एक सद्भावना पद यात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा की अध्यक्षता नरेश त्यागी ने की। किसान नेता गौतम अवाना ने कहा है कि इस पदयात्रा का मक्सद अधिकारियों की आंख नाक खोलना था। अधिकारी अंग्रेजों से ज्यादा खतरनाक हो रहे है क्योंकि अंग्रेज तो बाहर के थे लेकिन ये अधिकारी तो हमारे अपने है। ये हमारे किसानों को उजाड़ने का काम कर रहे है। अब क्षेत्र का किसान जाग चुका है। अब अगर अधिकारियों ने गांव की तरफ आंख उठाकर देखा तो बात नहीं रण होगा। पद यात्रा का सहयोग भारतीय किसान यूनियन भानू, किसान संघर्ष समिति, सपा, कांग्रेस, बसपा पार्टियों के नेताओं ने किसानों का समर्थन किया। इस मौके पर बेगराज गुर्जर, मनोज चौहान, जयकरण वकील, ललित अवाना, देवेंदर अवाना, सुरेश प्रधान, लीले प्रधान आदि मौजूद रहे।


