करनाल के असंध की नई अनाज मंडी में हुई किसान महापंचायत, टिकैत व चढ़ूनी पहुंचे
हरियाणा के असंध स्थित नई अनाज मंडी में गुरुवार को किसान महापंचायत हुई

करनाल। हरियाणा के असंध स्थित नई अनाज मंडी में गुरुवार को किसान महापंचायत हुई। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के अलावा अन्य किसान नेता मौजूद रहे। इस आयोजन में सैकड़ों किसान शामिल हुए। किसान नेताओं ने मंच से सरकार पर निशाना साधा और आपनी मांगें दोहराईं। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा और सरकार इस गलतफहमी में न रहे कोरोना का कहर, कर्फ्यू या लॉकडाउन का डर दिखाने से आंदोलन खत्म हो जाएगा।
मंच पर मौजूद तमाम किसान नेताओं ने अपने संबोधन में कृषि कानून को वापसी करने की मांग उठाई, साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि ये आंदोलन अब सिर्फ किसानों का नहीं, बल्कि जन आंदोलन है।
राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा, "सरकार भले ही लॉकडाउन लगा दे, कर्फ्यू लगा दे लेकिन हमारा आंदोलन खत्म नहीं होगा। हम कोरोना गाइडलाइंस का पालन करेंगे, लेकिन धरना खत्म नहीं करेंगे।"
टिकैत ने कहा कि किसान पहले ही राशन इकट्ठा करके रखे हुए हैं, सरकार की कोई भी मंशा सफल नहीं होने दी जाएगी।
किसानों ने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है। किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से ही राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


