गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे किसान, बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
भारतीय किसान यूनियन की ओर से आज दिल्ली यूपी बॉर्डर गाजीपुर में महिला पहलवानों के समर्थन में किसान पहुंचे। जंतर-मंतर पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में पंचायत का ऐलान हुआ है

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन की ओर से आज दिल्ली यूपी बॉर्डर गाजीपुर में महिला पहलवानों के समर्थन में किसान पहुंचे। जंतर-मंतर पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में पंचायत का ऐलान हुआ है।
इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब की जत्थेबंदियां, किसान और खाप चौधरी पहुंच रहे हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पंचायत की अनुमति नहीं दी है। इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लगाई है। गाड़ियों को चेकिंग के बाद यूपी से दिल्ली में एंट्री दी जा रही है। बॉर्डर पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए हैं।
मेरठ से भी कार्यकरता काफी संख्या में दिल्ली आ रहे है। ऐसे में पुलिस ने कई कार्यकर्ता को हिरासत में लिया तो कई को नजरबंद कर दिया। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी को भी परतापुर टोल के पास रोका गया।


