ग्रेनो प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों को विभिन्न संगठनों का मिल रहा समर्थन
युवाओं को समर्पित बेरोजगारी के मुद्दे पर 2 जून को कार्यक्रम का ऐलान

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के खिलाफ एक माह से आंदोलन कर रहे किसानों को लगातार विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को इंडिया लायर्स यूनियन गौतमबुद्ध नगर के सचिव गजेंद्र सिंह खारी के नेतृत्व में वकीलों ने आकर धरना स्थल पर धरना रत किसानों को अपना समर्थन दिया।
प्राधिकरण कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर षुक्रवार 32 वें दिन किसानों का धरना जारी रहा। एक माह से धरने पर बैठे किसानों की मांगों पर कोई विचार न किए जाने पर किसान सभा लगातार आंदोलन को धार देने में लगा हुआ है।

28 मई को गांव-गांव से किसान ट्रैक्टर ट्राली रैली निकाल कर अपनी ताकत का एहसाए कराएंगे और छह जून को प्राधिकरण पर डेरा डालो घेरा डालो को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में कमेटियों का गठन किया है।
शुक्रवार को धरना प्रदर्शन महापड़ाव की अध्यक्षता संतराम भाटी पाली ने की धरने का संचालन संदीप भाटी थापखेड़ा ने किया। किसानों ने कहा कि ट्रैक्टर रैली के क्षेत्र के हिसाब से ऐतिहासिक होने का अनुमान है इसी तरह 6 मई की तैयारियों के बाबत सभी गांवों में महापंचायत की जा रही है जिसमें उत्साह के साथ महिलाएं और भूमिहीन किसान हिस्सा ले रहे हैं, महिलाओं एवं भूमिहीन किसानों को शामिल कर कमेटियों का निर्माण किया जा रहा है, भूमिहीनों एवं महिलाओं के शामिल होने से किसानों की ताकत में 3 गुने का इजाफा हुआ है।
किसान सभा ने अन्य सभी संगठनों को मिलाकर सॉलिडेरिटी कमेटी का गठन किया है। गजेंद्र सिंह खारी एडवोकेट ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वकीलों का संगठन आपके साथ है वकीलों की बार एसोसिएशन आपके साथ है आपकी लड़ाई वाजिब लड़ाई है हम हर मौके पर आपके साथ खड़े हैं सेंटर फॉर इंडस्ट्रियल ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सीटू से जुड़ी सभी यूनियनों की बैठक कर अपने समर्थन का ऐलान किया है इसी तरह ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेन एसोसिएशन की जिला प्रभारी आशा यादव और जिला अध्यक्ष चंदा बेगम ने सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को 6 जून को डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम में लाने का ऐलान किया है।


