Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्रेनो प्राधिकरण पर धरनारत किसानों को विपक्षी पार्टियों का मिला रहा समर्थन

धरनारत किसानों को समर्थन करने पहुंचेंगे सरधना विधायक अतुल प्रधान

ग्रेनो प्राधिकरण पर धरनारत किसानों को विपक्षी पार्टियों का मिला रहा समर्थन
X

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चलते हुए किसानों के धरने को 48 दिन हो चुके है परंतु अभी तक किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है। किसानों के आंदोलन को विपक्षी पार्टियों का लगातार समर्थन मिल रहा। धरने पर बैठे किसानों ने रविवार को सबसे पहले किसान नेता के रूप में विख्यात रहे स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण किए उसके उपरांत सभा शुरू हुई सभा की अध्यक्ष वेदपाली देवी का कहना है कि इस धरने में रोज सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भाग लेती हैं जो दिन की टीम अलग है और रात की टीम अलग है,भयंकर गर्मी होने के कारण कई महिलाओं की तबीयत भी खराब हो गई है इस सब के बावजूद जो प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस प्रशासन के लोग व हमारे जिले के जनप्रतिनिधि है उनको महिलाओं के स्वास्थ्य की कोई फिक्र नहीं है और वह लोग हमारे मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं परंतु इस बार महिलाओं ने ठाना है कि जब तक हमारी समस्याएं हल नहीं हो जाती हम यहां से घर जाने वाले नहीं हैं।

जय जवान जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील फौजी का कहना है कि देश के अंदर 1 जनवरी 2014 से नया भूमि अधिग्रहण लागू हो गया है परंतु हमारे जिले में प्राधिकरण ने अभी तक उसका लाभ किसानों को नहीं दिया है और ना ही नए भूमि अधिग्रहण के तहत जमीन का अधिग्रहण किया है प्राधिकरण किसानों से सीधे रजिस्ट्री के तौर पर जमीन खरीद रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है इसका सबसे बड़ा नुकसान किसान परिवारों को क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलने वाले लाभ से वंचित करना है।

Farmers protest.jpg

किसान सभा के जिला महासचिव हरेंद्र खारी ने कहा कि हमने अपने सभी मुद्दों से प्राधिकरण शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर अवगत कराया परंतु किसी को भी किसान परिवारों की और किसानों के मुद्दों को हल कराने की चिंता नहीं है जबकि यह सभी मुद्दे कई वर्ष पूर्व के लंबित वह न्याय संगत है

मायचा गांव के किसान रणवीर मास्टर ने कहा कि सरकार और प्राधिकरण मिलकर किसानों के हक पर डाका डाल रहे हैं वह किसान और मजदूर के बच्चों को संपन्न नहीं देखना चाहते यह लोग हमारे साथ अत्याचार की हद पार कर गए हैं हमारी महिलाओं पर पुलिस लाठी चार्ज करती है और हमारे धरना दे रहे किसानों के भोजन और पानी की व्यवस्था में अड़चन अड़ाई जाती है यह कैसा लोकतंत्र है जहां पर हम अपने अधिकारों के लिए भी इतनी भयंकर गर्मी में संघर्षरत हैं और दूसरी तरफ हमारे 33 किसान भाइयों को जेल में बंद करके हमारे आंदोलन को कमजोर करने की साजिश की जा रही है परंतु हम इनको चेताना चाहते हैं कि आप चाहे हमारे कितने ही लोगों को जेल भेजा परंतु यह आंदोलन अब जन आंदोलन में परिवर्तित हो चुका है और अब यह रुकने वाला नहीं है।

धरने में मुख्य रूप से नरेंद्र भाटी सतीश यादव जगबीर नंबरदार मां0 मनोज नागर संदीप भाटी अशोक आर्य राजेश प्रधान धनीराम भाटी वीर सिंह मास्टर पुष्पेंद्र त्यागी एड0 अजय चैधरी सुशांत भाटी अमित नागर बबली बंसल रिंकू प्रधान अनीता रेखा देवी माया देवी तिलक देवी रेखा रावत पुष्पा रावल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it